टीवी शोज की टीआरपी(TRP) रिपोर्ट सामने आ गई है. आइए जानते हैं कैसी है इस हफ्ते ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल इंडिया(BARC) के मुताबिक की टीआरपी रिपोर्ट
1)स्टार प्लस का शो अनुपमा(Anupama) लंबे समय से टीआरपी(TRP) लिस्ट में पहले नंबर पर टिका हुआ है.
2)16 नवम्बर 2020 से ऑनएयर हुए शो इमली(Imli) को दर्शकों की खूब तारीफें मिल रही हैं. महज 3 महीनों में ही ये शो दूसरी हाईएस्ट रेटिंग वाला शो बन चुका है.
3)'ये रिश्ता क्या कहलाता है'(Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) शो की टीआरपी में भी इन दिनों उछाल देखने मिल रहा है, लेकिन फिर भी ये शो टीआरपी की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है
4) कुछ महीनों पहले स्टार प्लस पर शुरू हुआ ये शो 'गुम है किसी के प्यार में'(Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) इस बार TRP की लिस्ट में चौथे नंबर पर है.
5)ज़ी टीवी के शो 'कुंडली भाग्य'(Kundali Bhagya) ने फिर एक बार टीआरपी लिस्ट की टॉप 5 बेस्ट शो की लिस्ट में जगह बना ली है. पिछले हफ्ते ये शो टीआरपी रेस से बाहर था लेकिन अब शो की टीआरपी में उछाल आ चुका है.