अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप, हाल ही में चुने गए नए नवेले राष्ट्रपति दो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुनिया भर में रह रहे भारतीयों को दिवाली की मुबारकबाद दी. शनिवार को ट्रंप ने ट्वीट कर लिखा कि, रौशनी के इस त्योहार में सब मिलकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाते हैं, जब अमेरिका में दिवाली पर दीये जलाए जाते हैं तो हमारा देश धार्मिक रूप से आजाद देश के रूप में चमकता है. दुनिया भर में दिवाली मनाने वालों को शुभकामनाएं. इसके अलावा बाइडेन ने कहा कि, लाखों हिंदू, जैन, सिख और बौद्ध आज रौशनी का त्योहार मना रहे हैं. मेरी पत्नि और मैं सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं. वहीं, कमला हैरिस ने भी एक संदेश जारी कर शुभकामनाएं दीं.