आखिरकार डॉनल्ड ट्रंप को अपनी हार माननी पड़ी, खबर है कि ट्रंप जो कि सीधे तौर पर अमेरिकी संसद में हिंसा के लिए जिम्मेदार बताए जा रहे हैं और जिन्हें पद से हटाने की बात हो रही है, अब शांति के साथ सत्ता ट्रांसफर के लिए तैयार हो गए हैं. ट्रंप ने एक बयान जारी कर कहा कि 20 जनवरी को पूरी प्रक्रिया के तहत बाइडेन को सत्ता सौंप देंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वो चुनाव नतीजों से पूरी तरह असहमत हैं. ट्रंप का यह बयान अमेरिकी कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में औपचारिक रूप से राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन और उप-राष्ट्रपति पद पर कमला हैरिस के निर्वाचन की पुष्टि के बाद आया. इससे पहले ट्रंप समर्थकों ने कैपिटॉल हिल बिल्डिंग में घुसकर इलेक्टोरल वोटों की काउंटिंग रोकने की हिंसक कोशिश की थी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद ट्रंप के वाइस प्रेसिडेंट समेत कई और रिपब्लिकन्स ने भी ट्रंप का साथ छोड़ दिया है और ट्रंप की हरकत को देशद्रोह बताया जा रहा है.