डॉनल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले व्हाइट हाउस से विदाई ले ली है. व्हाइट हाउस से निकलते समय ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी उनके साथ थीं. आपको बता दें कि निवर्तमान राष्ट्रपति ट्रंप ने बाइडेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होने का फैसला लिया है. अमेरिकी मीडिया की खबरों के मुताबिक ट्रंप फ्लोरिडा में पाम बीच तट के पास मौजूद अपने मार-ए-लागो एस्टेट में अब रहेंगे. खबरों के मुताबिक व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप के ट्रकों को पाम बीच में उनके मार-ए-लागो में जाते देखा गया है. ट्रंप ने सितंबर 2019 में अपने कानूनी निवास को न्यूयॉर्क शहर के ट्रंप टावर से बदलकर मार-ए-लागो कर लिया था. ट्रंप के राष्ट्रपति रहते हुए ये उनका विंटर होम कहा जाता था.