अमेरिकी चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रहे राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप अब जो बाइडेन के शपथ ग्रहण से पहले स्कॉटलैंड जाने की योजना बना रहे हैं. द गार्डियन' की रिपोर्ट के मुताबिक, बाइडेन के औपचारिक रूप से सत्ता संभालने के एक दिन पहले ट्रंप का आधिकारिक प्लेन स्कॉटलैंड की उड़ान भरने वाला है. अगर ऐसा हुआ तो ये अमेरिका के इतिहास में पहली बार होगा कि कोई राष्ट्रपति औपचारिक रूप से पद छोड़ने से पहले देश छोड़ दे. उधर ऐसी अटकलें भी हैं कि बाइडेन के शपथ ग्रहण के दिन यानी 20 जनवरी को ट्रंप साल 2024 में चुनाव लड़ने की घोषणा कर सकते हैं.