डॉनल्ड ट्रंप के खिलाफ दूसरी बार इम्पीचमेंट यानि महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए अमेरिकी संसद तैयार है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव जैसे भारतीय लोकसभा में ट्रंप पर महाभियोग के लिए वोटिंग होने जा रही है, जिसमें ट्रंप के खिलाफ महाभियोग शुरू होना करीबन तय माना जा रहा है. अगर महाभियोग शुरू होता है तो ये ऐतिहासिक होगा क्योंकि अबतक अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के खिलाफ दो बार महाभियोग नहीं चलाया गया है. ट्रंप पर राजद्रोह का आरोप है. नैंसी पेलोसी ने सदन में कहा कि 6 जनवरी को ट्रंप ने अमेरिका के खिलाफ एक घातक विद्रोह को भड़काया, अमेरिकी लोकतंत्र के दिल संसद भवन यानि कैपिटॉल हिल पर हमला करवाया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई. वहीं, ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के भी बहुत से सदस्यों ने कहा है कि वे भी महाभियोग में डेमोक्रैट्स के साथ शामिल होंगे.