अमेरिका में सत्ता ट्रांसफर के आखिरी दिन राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ढेर सारी क्षमा याचिकाओं को मंजूरी दी. ट्रंप ने 73 लोगों की सजा माफ की और 70 लोगों की सजा को कम किया. ट्रंप का ये फैसला जो बाइडेन के शपथ लेने के कुछ ही घंटे पहले आया. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिसंबर में माफी के लिए सौंपे गए दर्जनों नामों में कुछ ट्रंप के पूर्व सहयोगी भी शामिल थे. जिनको राष्ट्रपति से माफी मिली, उनमें पूर्व नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर माइकल फ्लिन, पूर्व सलाहकार रोजर स्टोन और पूर्व कैंपेन मैनेजर पॉल मनफोर्ट जैसे बड़े नाम शामिल हैं. बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति के पास ये पावर होती है कि वो किसी की भी सजा को माफ या कम कर सके.