बुधवार तड़के डॉनल्ड ट्रंप ने फेयरवेल वीडियो में अपने कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि, यह उनकी ओर से शुरू किए गए आंदोलन की बस शुरुआत है. उन्होंने जो बाइडेन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि नई सरकार अमेरिका को सुरक्षित और समृद्ध बनाए रखने में सफल रहे. हालांकि ट्रंप ने अपने पूरे भाषण में कहीं भी बाइडेन का नाम नहीं लिया बल्कि नई सरकार के लिए 'अगला प्रशासन' शब्द का इस्तेमाल किया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता हमेशा अमेरिकी श्रमिकों और अमेरिकी परिवारों के हित रहे हैं. साथ ही कहा कि मैंने उस रास्ते की तलाश नहीं की जिसमें कम से कम आलोचना मिले. मैंने कठिन लड़ाइयों के लिए सबसे कठिन विकल्प अपनाए क्योंकि आपने मुझे ऐसा करने के लिए चुना था.