डॉनल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति अपने अंतिम भाषण में जो बाइडेन का नाम भी नहीं लिया और कहा कि अगर कोरोना नहीं होता तो आंकड़े कुछ और होते. वॉशिंगटन एयरपोर्ट पर अपने विदाई भाषण में ट्रंप ने अपने परिवार और दोस्तों को शुक्रिया कहा और बोले कि, किसी न किसी तरीके से हम फिर वापस आएंगे. मैं हमेशा आप लोगों के लिए संघर्ष करता रहूंगा. बता दें कि कुछ अमेरिकी रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि वो अपनी खुद की एक नई पार्टी बना सकते हैं.