कोरोना वायरस का कहर सबसे ज्यादा अमेरिका पर बरस रहा है. जिसकी वजह से लाखों लोग अपना रोज़गार गंवा चुके हैं. इसी के मद्देनजर रविवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 900 बिलियन डॉलर के भारी भरकम कोविड-19 राहत बिल पर दस्तख़त कर मंज़ूरी दे दी. खबरों के मुताबिक एक हफ्ते की देरी और चारों तरफ से दबाव पड़ने के बाद ट्रंप ने यह कदम उठाया. दरअसल कोरोना महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था को भी खासा नुकसान पहुंचा. वहीं ये बिल बेरोज़गार और जरूरतमंदों की मदद के लिए लाया गया है.