तुर्की (Turkey) के राष्ट्रपति रेचप तय्यप एर्दोआन ( President Erdogan) ने अमेरिका सहित 10 देशों के राजदूतों (ambassadors) को अस्वीकार्य व्यक्ति घोषित कर दिया है. यानी इन रादजूतों को अब तुर्की छोड़ना पड़ सकता है. दरअसल, राजदूतों ने तुर्की की जेल में बंद एक सोशल एक्टिविस्ट को तुरंत रिहा करने की अपील की थी. इस हफ्ते की शुरुआत में इन राजदूतों ने एक बयान जारी कर कहा था कि व्यवसायी उस्मान कवला के दोषी न होने के बावजूद 2017 से जेल में बंद रखा गया है. जिसके बाद राष्ट्रपति एर्दोगन ने बयान को "अशिष्ट" बताते हुए कहा कि उन्होंने राजदूतों को Persona non grata के तहत अस्वीकार्य व्यक्ति घोषित कर दिया है.
एर्दोआन ने कहा, मैंने अपने विदेश मंत्री को इन 10 राजदूतों की व्यक्तिगत गैर-गंभीर हरकतों को तुरंत संभालने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि 'ये लोग तुर्की को पहचानें, समझें और जानें...जिस दिन वे तुर्की को नहीं समझे, वे जा सकते हैं.
बता दें कि Persona non grata की घोषणा का आमतौर पर मतलब है कि उस राजनयिक को मेजबान देश ने अपने यहां रहने से प्रतिबंधित कर दिया है.