बॉलीवुड के फेमस एक्टर जितेन्द्र के बेटे और टीवी जगत और बॉलीवुड की नामी प्रोड्यूसर एकता कपूर के भाई तुषार कपूर शुक्रवार को अपना 44वां बर्थडे मना रहे हैं. तुषार ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2001 में फिल्म 'मुझे कुछ कहना है' से की थी. जिसके बाद तुषार ने फिल्म 'क्या दिल ने कहा', 'ये दिल', 'जीना सिर्फ मेरे लिए' और 'कुछ तो है' में काम किया, लेकिन उनकी ये सारी फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो गई. फिलहाल तुषार ने रीसेंटली फिल्म 'लक्ष्मी' प्रोड्यूस की थी.