एक्टर और फिल्ममेकर तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने अभी तक शादी नहीं की है और आगे भी उनका शादी (Marriage) को लेकर कोई प्लान नहीं है. तुषार का कहना है कि वह खुद को किसी के साथ बांटना नहीं चाहते.
दरअसल, एक इंटरव्यू में तुषार से पूछा गया कि क्या वह शादी की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, 'नहीं क्योंकि अगर मेरा ऐसा कोई प्लान होता तो मैं सिंगल पैरेंट नहीं बनता. मैं हर दिन अपने बेटे के साथ कुछ न कुछ करता रहता हूं. इसके अलावा कोई और ऑप्शन मैं चुन ही नहीं सकता. मैं खुद को किसी और के साथ नहीं बांट सकता और न ही आगे कभी ऐसा करूंगा.