एक मशहूर टीवी अदाकारा और उनके पति को दिल्ली में हैंगआउट करना महंगा पड़ गया. दोनों जब 31 जनवरी को नाइट आउट के लिए निकले थे तो चार लोग उनका पीछा करने लगे. दोनों एक फैमिली डिनर के लिए गए थे जिसके बाद लौटते समय इनकी चार लोगों से बहस हो गई. पीछा करते हुए ये चार लोग इस कपल के घर पहुंच गए. इन चारों की गिरफ्तारी तो हो गई लेकिन वो बाद में बेल पर भी छूट गए. इसके बाद अदाकारा ने दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर पर गंभीर सवाल उठाए हैं.