इंडियन टीवी एक्टर नकुल मेहता ने कंगना रनौत पर चुटकी ली है. दरअसल, उन्होंने एक ट्वीट को रीट्वीट करके कंगना पर चुटकी ली. ट्वीट में मेरिल स्ट्रीप की एक वीडियो है. वीडियो एक गोल्डन ग्लोब इवेंट के दौरान मेरिल ने जो स्पीच दी थी उससे जुड़ा है. ट्वीट करने वाली महिला ने लिखा है कि वैसे तो कई एक्टर हैं लेकिन मेरिल स्ट्रीप जैसा शानदार इंसान कौन है? इस पर चुटकी लेते हुए मेहता ने कहा- ये मेरिल स्ट्रीप नहीं हैं. ये मेरिल की भूमिका निभाती कंगना रनौत है. अपने इस तंज में नकुल #RawTalent लिखना नहीं भूले. बता दें कि कंगना ने हाल ही में खुद को दुनिया का बेस्ट एक्टर बताया था. इस दौरान उन्होंने अपनी तुलना स्ट्रीप से भी की थी.