TV Industry की मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी बुधवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गईं. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और चरण सिंह सपरा जैसे अन्य नेताओं ने पार्टी में काम्या का स्वागत किया.
काम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वे कई बार सोशल मीडिया पर सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय भी देती रही हैं.
ये भी देखें: Sherlyn Chopra ने Shilpa Shetty और Raj Kundra पर लगाया बड़ा आरोप, बोलीं- मुझे अंडरवर्ल्ड की धमकी दी गई
42 वर्षीय काम्या ने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन', 'मयार्दा: लेकिन कब तक', 'शक्ति-अस्तित्व के एहसास की', 'रेठी', 'अस्तित्व..एक प्रेम कहानी', 'पिया का घर' और 'क्यूं होता है प्यार' जैसे कई टेलीविजन धारावाहिकों में काम किया है. आज वो घर-घर में एक बेहतरीन और बेबाक अदाकारा के तौर पर लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बना चुकी हैं.
इसके अलावा, उन्होंने 'ना तुम जानो ना हम', 'यादें', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी', 'कोई मिल गया' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है.