नाइजीरिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर बैन लगा दिया. दरअसल ट्विटर ने नाइजीरिया के राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी की अलगाववादियों को सजा देने की धमकी वाली एक पोस्ट हटाई थी, जिसके बाद उसपर ये कार्रवाई की गई है.
ट्विटर ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि, राष्ट्रपति बुहारी की पोस्ट उनकी "एब्यूसिव बिहेवियर" पॉलिसी का उल्लंघन करती है. इसलिए पोस्ट को हटाया जा रहा है.
हालांकि रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया के सूचना मंत्री लाई मोहम्मद ने कहा कि ट्विटर पर ऐसी गतिविधियां की जा रही थीं, जिससे नाइजीरिया के अस्तित्व को ही खतरा हो सकता है इसलिए ये बैन लगाया गया है.
बता दें कि, इससे पहले भी नाइजीरिया सरकार और ट्विटर में तनातनी रही है.