अमेरिका के कैपिटॉल हिल में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का अकाउंट स्थायी तौर पर बंद कर दिया. ट्रंप ने ट्विटर पर आरोप लगाए हैं वो कट्टर वामपंथ का समर्थक है और वो फ्री स्पीच को बैन कर रहा है. वहीं इस मामले में ट्विटर ने कहा है कि डॉनल्ड ट्रंप का कैंपेन देखने वाला ट्विटर अकाउंट 'टीम ट्रंप' आगे हिंसा और भड़कने के जोखिम के चलते बंद किया गया है. बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट पर 8.87 करोड़ फॉलोवर्स थे.