गुरुवार को झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के झारझारा इलाके में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 2 जवान शहीद हो गए और 3 जवान घायल हुए हैं. ये जवान सीआरपीएफ की झारखंड जगुआर यूनिट से थे. सीआरपीएफ के मुताबिक सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर एक जंगली इलाके में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया जिसकी चपेट में जवान आ गए. फिलहाल पुलिस नाकेबंदी कर पूरे इलाके की छानबीन कर रही है.