जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सोमवार सुबह शोपियां में हुई मुठभेड़ (encounter) में सुरक्षाबलों (security) ने 3 आतंकियों (terrorist) को मार गिराया है. ये तीनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के बताए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक शोपियां (Shopian) के मनिहाल इलाके में रात करीब 2 बजे मुठभेड़ शुरू हुई. आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. बता दें 11 मार्च के बाद से अब तक सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को मार गिराया है. इससे पहले शोपियां में 13 मार्च रात शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था.