100 Dead In Philippines Super Typhoon: फिलीपींस में आए साल के सबसे शक्तिशाली तूफान 'राय' ने भारी तबाही मचाई है. अब तक इस आपदा में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. बोहोल प्रांत के पुलिस के मुताबिक 52 लोग अब भी लापता हैं. खबर के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है. तूफान 'राय' की वजह से अब तक करीब 5 लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया है. फिलीपींस की सरकार ने कहा है कि तूफान से करीब 8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने शनिवार को इस क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया और दो अरब पेसो यानी 4 करोड़ डॉलर की मदद देने का वादा किया है. तूफान के दौरान 195 किलोमीटर प्रति घंटे से लेकर 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक की हवाओं से भारी क्षति हुई. तूफान के बाद 227 शहरों और कस्बों में बिजली गुल हो गई. लेकिन धीरे-धीरे प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल हो रही है.