इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात के संबंधों के इतिहास में एक बड़ा मोड़ आया है.रविवार को UAE ने इज़रायल के लिए अपना पहले एंबेसडर की नियुक्ति की. ये 49 सालों में पहली बार है कि इजराइल और संयुक्त अरब अमीरात अपने राजनयिक संबंध स्थापित कर रहे हैं . यूएई के विदेश मंत्रालय के पूर्व निदेशक मोहम्मह महमोद अलखाजा को यूएई के वाइस प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम की मौजूदगी में शपथ दिलाई दिलाई गई. इससे पहले 24 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात कैबिनेट ने इजरायल के तेल अवीव में दूतावास की स्थापना को मंजूरी दे दी थी. है.दरअसल दोनों देश पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की पहल पर अगस्त 2020 में संबंधों को सामान्य करने के लिए सहमत हुए थे. ट्रंप ने एलान किया था कि बहरीन भी रिश्तों को सामान्य करने के लिए इस्राइल के साथ एक समझौते तक पहुंच गया है और यह समझौता क्षेत्र में शांति की दिशा में एक नया युग शुरू करेगा.