UAE सरकार ने शनिवार को भारत, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया से आने वाले अपने निवासियों के लिए यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है. हालांकि भारत से दुबई आने वाले यात्रियों (Indian passengers) को वैध रिहायशी वीजा और संयुक्त अरब अमीरात द्वारा मान्य कोविड-19 टीके की दोनों डोज लेना जरूरी होगा. वर्तमान में सिनोफार्म (Sinopharm), फाइजर-बायोएनटेक (Pfizer-BioNTech) स्पूतनिक वी और ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन UAE सरकार द्वारा अप्रूव्ड हैं. इसके अलावा भारत से दुबई जाने वाले यात्रियों को रवाना होने से चार घंटे पहले एक रैपिड पीसीआर टेस्ट करवाना होगा. दुबई पहुंचने पर उन्हें एक और RT-PCR टेस्ट करवाना होगा. इसके साथ ही भारत से आने वाले यात्रियों को तब तक क्वारंटीन से गुजरना होगा, जब तक कि वे अपनी टेस्ट रिजल्ट प्राप्त नहीं कर लेते हैं.
बता दें कि संयुक्त अरब अमीरात ने दूसरी लहर के आने के बाद अप्रैल के अंत से भारत से आने वाली यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था.