भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान को सफल बनाने और कंपनी के प्रमोशन के लिए राइड शेयरिंग ऐप उबर ने फ्री राइड की घोषणा की है. उबर ने 10 करोड़ रुपये की मुफ्त राइड का ऐलान किया है. इसमें कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों को निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए कंपनी ने वैक्सीनेशन प्रोमो कोड जारी किया है. इसके इस्तेमाल के लिए अधिकतम किराया 150 रुपये तय किया गया है. कंपनी ने अपने ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स के जरिए जागरूकता पैदा करने और फैलाने की योजना बनाई है.