राजस्थान के उदयपुर में अंबामाता इलाके के एक ब्लाइंड स्कूल में 25 बच्चे और चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है. इस स्कूल के 80 बच्चों और 10 कर्मचारियों की चिकित्सा विभाग ने सैंपलिंग कराई थी. दो दिन पहले स्कूल के एक टीचर कोरोना संक्रमित पाए गए थे और माना जा रहा है कि टीचर के संपर्क में आने से ही इन बच्चों में संक्रमण फैला. ब्लाइंड स्कूल में नौ बच्चों की सैंपलिंग की जानी बाकी है. इस घटना के बाद जिला कलेक्टर और सीएमएचओ महकमे के साथ स्कूल पहुंचे और मामले की क्लोज मॉनिंटरिंग कर रहे हैं.