मराठा समुदाय के लिए सोमवार को उद्धव सरकार (Uddhav government) ने बड़ा ऐलान किया. महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग यानी EWS श्रेणी के तहत मराठा समुदाय (Maratha Reservation) को आरक्षण का लाभ देने की घोषणा की. सरकार ने EWS कैटेगरी छात्रों और अभ्यर्थियों को 10% का आरक्षण देने का फैसला लिया है. अब नौकरी और शिक्षा में मिलनेवाले EWS आरक्षण का लाभ मराठा समाज को मिलेगा. बता दें सामान्य वर्ग के गरीबों को नौकरियों व शिक्षा में आरक्षण देने के लिए दो साल पहले EWS आरक्षण लागू किया गया था.
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने सामाजिक रूप से सशक्त इस समुदाय को नौकरियों व शिक्षा में अलग से आरक्षण देने जाने के फैसले को रद्द कर दिया था.