कोरोना काल में आम लोगों के लिए बंद हुई मुंबई की लाइफलाइन लोकल ट्रेनें (local trains ) जल्द ही सभी के लिए खुल जाएंगी. खुद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने ऐसे संकेत दिए हैं. उन्होंने कहा कि सरकार मुंबई की उपनगरीय ट्रेनों के दोबारा परिचालन पर विचार कर रही है.
मुंबई में बीते तीन सप्ताह से नए कोरोना मामलों (Corona Cases) की संख्या औसतन 500 से कम रही है. ऐसे में लोकल ट्रेनों को चलाने के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंं: Anil Deshmukh: CBI की याचिका पर बॉम्बे HC ने उद्धव सरकार को भेजा नोटिस, जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप
बता दें कि बीते 2 अगस्त को ही बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high court) ने महाराष्ट्र सरकार से सवाल किया था कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को मुंबई लोकल में सफर की इजाजत क्यों नहीं जा रही है.
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जीएस कुलकर्णी की पीठ का कहना है कि जब कोरोना वैक्सीन लगाए जाने के बाद भी उन्हें घर में रहना पड़े तो वैक्सीन देने का क्या फायदा. दरअसल मुंबई की लोकल ट्रेनें बीते साल 2020 के मार्च महीने से आम लोगों के लिए बंद हैं. फिलहाल मुंबई लोकल में फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही सफर की अनुमति है.