ब्रिटेन के Competition रेगुलेटर Competition and Market Authority ने सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म फेसबुक पर 50 मिलियन यूरो से ज्यादा का जुर्माना लगाया है. फेसबुक की ओर से ये कार्रवाई ग्राफिक्स स्टार्टअप Giphy के अधिग्रहण से जुड़े मामले में जानकारी नहीं देने की वजह से की गई है. दरअसल ये अधिग्रहण पिछले साल हुआ था और इस खरीद से जुड़ी ज़रूरी जानकारी फेसबुक की ओर से नहीं दी गई, जिसके बाद फेसबुक पर ये एक्शन लिया गया है. कंपीटिशन वॉचडॉग Competition and Market Authority में मरजर्स के वरिष्ठ निदेशक जोइल बैमफोर्ड ने अपने बयान में कहा कि हमने फेसबुक को चेतावनी दी थी कि उनका ज़रूरी सूचनाओं को देने से इनकार करना आदेश का उल्लंघन है और इस मसले में फेसबुक आदेश का पालन करने में नाकाम रहा. उन्होंने कहा कि कोई भी कंपनी कानून से ऊपर नहीं है. आपको बता दें कि फेसबुक ने मई 2020 में Giphy की खरीद का एलान किया था. रिपोर्ट्स की मानें तो ये खरीद 400 मिलियन डॉलर में हुई थी.