यूनाइटेड किंगडम सरकार ने मंगलवार को कहा है कि भारत के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बन रहे कोविड वैक्सीन 'एस्ट्राजेनेका' की 1 करोड़ डोज़ उसे जल्द मिलने वाली है. ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा तैयार की गई वैक्सीन 'एस्ट्राजेनेका' का बड़े स्तर पर सीरम इंस्टीट्यूट में उत्पादन हो रहा है. सीरम इंस्टीट्यूट दुनिया में सबसे ज्यादा वैक्सीन बनाने के लिए जाना जाता है. हालांकि पश्चिमी देशों से आ रही कोविड वैक्सीन के ऑर्डर के कारण छोटे और गरीब देशों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. जिसे लेकर यूके ने साफ किया है कि सीरम इंस्टीट्यूट के साथ किए गए उसके करार के मुताबिक किसी भी गरीब देश की सप्लाई पर असर नहीं पड़ना चाहिए.