Kabul Plane Hijack: अफगानिस्तान से एक प्लेन को हाईजैक किए जाने की बड़ी खबर सामने आई है. यूक्रेन सरकार (Ukraine) के एक मंत्री ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन के लोगों को अफगानिस्तान से निकालने के राहत मिशन पर गया ये विमान रविवार को काबुल से अगवा कर लिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस विमान को हाईजैक कर ईरान की तरफ ले जाए जाने की खबरें हैं. ईरानी मीडिया ने भी ऐसी खबरें दी हैं. हालांकि ये कौन लोग हैं जिन्होंने प्लेन को अगवा किया है ये अभी साफ नहीं है.
वहीं रूस की न्यूज एजेंसी Interfax के हवाले से ईरानी मीडिया ने इसमें नई जानकारी ये दी है कि कीव ने प्लेन के हाईजैक होने की खबरों से इनकार किया है.