संयुक्त राष्ट्र (UN) ने बांग्लादेश (Bangladesh) में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमले की निंदा की है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुए हमले संविधान में निहित मूल्यों के खिलाफ हैं और शेख हसीना सरकार को निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें । China New Law: चीन में बच्चों की गलती की सज़ा अब पैरेंट्स को मिलेगी, विधेयक लाने पर विचार कर रही सरकार
बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र की रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर मिया सेप्पो ने ट्वीट किया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए हमले सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा से प्रेरित और संविधान के मूल्यों के खिलाफ हैं, जिन्हें रोका जाना चाहिए. मालूम हो कि इससे पहले अमेरिका और भारत ने भी हिंदुओं पर हए हमलों की निंदा की थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बांग्लादेश में अफवाह से फैसी हिंसा में करीब 6 लोग मारे गए हैं.