उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) के खिलाफ भद्दा, सेक्सिस्ट और जातिवादी (Hooda's Sexist, Castiest Joke) जोक करना एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को अब महंगा पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग और तेज हो गई है, तो वहीं अब संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने भी हुड्डा पर एक्शन लिया है. यूनाइटेड नेशंस ने हुड्डा को जंगली जानवरों की प्रवासी प्रजातियों के संरक्षण सम्मेलन (CMS) के एम्बैसडर के पद से हटा दिया है.
संयुक्त राष्ट्र (United Nations) सचिवालय ने एक बयान में कहा कि - ये कदम एक पुराने वीडियो के वायरल होने के बाद उठाया गया है, जिसमें रणदीप हुड्डा उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर 'सेक्सिस्ट' और 'जातिवादी' कमेंट करते नजर आ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि जब 2020 में हुड्डा को एम्बैसडर बनाया गया था तो UN उनके 2012 के इस वीडियो से अनजान था.