भांग ड्रग्स नहीं, दवा है..अब इस बात पर संयुक्त राष्ट्र भी मुहर लगा चुका है.संयुक्त राष्ट्र संघ में एक ऐतिहासिक वोटिंग के बाद भांग को आखिरकार एक दवा के रूप में मान्यता दे दी है.WHO एक्सपर्ट्स की सिफारिश के बाद यूनाइटेड नेशन्स की ओर से ये फैसला लिया गया.यूनाइटेड नेशन्स के मादक पदार्थ आयोग ने भांग को उन ड्रग्स की लिस्ट हटा दिया है जिसमें हेरोइन जैसे खतरनाक ड्रग्स भी शामिल थे. हालांकि यूएन के कानून के मुताबिक भांग को अब भी गैर मेडिकल इस्तेमाल के तौर पर एक प्रतिबंधित दवा ही माना जाएगा. बैन किए गए मादक पदार्थों की लिस्ट से निकाले जाने के लिए यूएन में बकायदा वोटिंग हुई,जिसमें 27 देशों ने इसके पक्ष में तो 25 सदस्यों ने इसके खिलाफ मतदान किया.