बार-बार अंतर्राष्ट्रीय मंचों (international forums) पर बेइज्जत होने के बावजूद पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है. एक बार उसने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (united nations human rights council) यानी UNHRC की बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया जहां भारत ने उसे जर्बदस्त लताड़ लगाई. बुधवार को भारत ने कहा कि पाकिस्तान (Pakistan) जैसे असफल देश से हमें सबक लेने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: Pakistan-Russia: फिर हुई इमरान खान और पुतिन के बीच बातचीत, क्या रूस का पाकिस्तान के प्रति झुकाव?
जिनेवा में बुधवार को UNHRC के 48 वें सत्र में भारत ने कहा कि पाकिस्तान को वैश्विक स्तर पर एक ऐसा देश करार दिया गया है जो संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतंकवादियों (declared terrorists) का नीति के तहत खुल कर समर्थन करता है, प्रशिक्षण देता है और हथियार मुहैया करता है.
भारत के स्थायी मिशन के प्रथम सचिव पवन बाधे ने पाकिस्तान और ओआईसी द्वारा कश्मीर पर की गई टिप्पणी का जवाब देने के भारत के अधिकार का इस्तेमाल करते हुए ये टिप्पणी की. बाधे ने कहा कि जो देश आतंकवाद का केंद्र (center of terrorism) है और मानविधकारों का घोर हनन करता है वो हमें न सीखाए. भारतीय राजनयिक ने कहा कि पाकिस्तान सिख, हिंदू, ईसाई और अहमदिया सहित अपने अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा करने में नाकाम रहा है.