महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के इंस्टाग्राम पर कई मजेदार मीम्स और कई ऐसे पोस्ट्स दिख जाते हैं जिन्हें देखकर आप अपनी स्माइल रोक नहीं सकते. इस बार इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपनी तस्वीर के साथ गूगल बाबा का कुछ ऐसा ज्ञान है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. उनका ये पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया है और यूजर्स के साथ साथ सेलिब्रिटी भी इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
स्मृति ईरानी अपनी इस तस्वीर में मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं और उन्होंने काले कुर्ते के साथ खूबसूरत एंब्रोइड्री वाला शॉल पहना हुआ है. उन्होंने इस पोस्ट में अपनी तस्वीर के साथ लिखा, "हमेशा हंसते रहिए और एक दिन जिंदगी आपको परेशान करते करते थक जाएगी. हैप्पी संडे के लिए 'गूगल बाबा का ज्ञान'." ईरानी के फैंस ये ज्ञान शेयर करने के लिए उनका धन्यवाद कर रहे हैं.