चंडीगढ़ के पास मोहाली (Mohali Shooting) में दिनदहाड़े सरेआम हत्या का मामला सामने आया है. दो बदमाशों ने राजनीतिक पार्टी अकाली दल (Akali Dal) के नेता की गोलियों से भून कर हत्या कर दी है. मारे गए अकाली दल के नेता की पहचान विक्की मिट्ठू खेड़ा के रूप में हुई है. खेड़ा यूथ अकाली दल के नेता थे. बदमाश गोलियां चलाने के बाद मौके से फरार होने में कामयाब रहे.
पुलिस का इशारा गैंगवार की तरफ भी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक मिट्ठू खेड़ा किसी प्रॉपर्टी डीलर से मिलने आया हुआ था. इसी दौरान उसपर हमला हो गया. वहीं इस घटना के बाद इलाके में डर का माहौल है लेकिन पुलिस ने अपनी गश्त बढ़ा दी है. पुलिस ने बताया है कि बदमाशों ने 10 से 12 राउंड फायर किए थे और हमलावरों कि तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें: Mumbai Threat Call: मुंबई पुलिस को आया कॉल,अज्ञात शख्स बोला- अमिताभ के बंगले पर रखा है बम