शुक्रवार को उन्नाव की घटना पर लखनऊ रेंज की आईजी ने कहा कि हमारी जांच को सफलता मिल रही है और जांच के लिए 6 टीमें गठित की गई हैं. SP उन्नाव सभी टीमों को मॉनिटर कर रहे हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई चीजों का खुलासा हुआ है. आईजी के मुताबिक तीसरी लड़की का इलाज चल रहा है और उसकी हालत स्थिर है. वही फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की टीम भी उन्नाव में घटनास्थल पर जांच में जुटी है.