अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban controls Afghanistan) के कंट्रोल के बाद पैदा हुए हालात को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आपात बैठक हुई. इस बैठक में संयुक्त राष्ट्र के जनरल सेक्रेटरी एंटोनियो गुटेरस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से एक जुट होने की अपील की. गुटेरेस ने मानवाधिकारों का मुद्दा उठाते हुए तालिबान से संयम बरतने की भी अपील की
Imran Khan on Taliban: पाकिस्तान के PM का बयान- अफगान लोगों ने गुलामी की बेड़ियां तोड़ दी हैं
.इस बीच बैठक में फ्रांस के प्रतिनिधि ने सीजफायर (Ceasefire) और अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का सम्मान किए जाने की बात सामने रखी. फ्रांस ने कहा कि संकट के इस काल में वो अफगान लोगों के साथ हैं, वहीं बैठक अमेरिकी प्रतिनिधि लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने कहा कि ये बेहद दुख की बात है कि इस वक्त भी लोगों तक राहत और मदद नहीं पहुंच पा रही है, उन्होंने कहा कि वर्ल्ड फूड प्रोग्राम के मुताबिक अफगान बॉर्डर पर 500 टन की राहत सामग्री रूकी हुई है, जिसे जनता के बीच वितरित किया जाना चाहिए.इस बीच चीन ने कहा कि पिछले 20 सालों तक अफगान धरती पर अलकायदा जैसे आतंकी संगठन फूले फले,इसलिए चीन ये उम्मीद करता है कि तालिबान आतंकी सगंठनों से दूरी बनाने के अपने वादे पर कायम रहेगा