UNSC's stand on Taliban changed!: अफगानिस्तान पर कब्जा करने के दो सप्ताह बाद ही तालिबान को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अपना स्टैंड लगभग बदल लिया है. सुरक्षा परिषद ने अफगानिस्तान (Afghanistan) मुद्दे पर अपने लेटेस्ट बयान में आतंकी गतविधियों (Terror activity) से तालिबान का नाम हटा दिया है. दरअसल काबुल पर कब्जे के एक दिन बाद यानी 16 अगस्त को UNSC की तरफ से अफगानिस्तान को लेकर एक बयान जारी किया गया था. इसमें तालिबान से अपील की गई थी कि वो किसी भी देश में आतंकवाद का समर्थन न करे. अंतरराष्ट्रीय समुदाय की तरफ से ये पहला संकेत है कि तालिबान को अब वैश्विक स्तर पर बहिष्कार नहीं किया जा सकता.
बता दें काबुल हमले के एक दिन बाद 16 अगस्त को भारत के परमानेंट प्रतिनिधी टीएस तिरुमूर्ति ने बतौर UNSC अध्यक्ष परिषद की ओर से बयान जारी किया था.
यह भी पढ़ें: Afghanistan में कार्यवाहक सरकार बनाने की तैयारी में तालिबान, अफगानी भी होंगे शामिल!