उत्तर प्रदेश में जारी स्थानीय चुनावों(Up Zila pramukh Chunav) में बीजेपी पर विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बदसलूकी और उन्हें अगवा करने का आरोप लग रहा है. अब नया मामला लखीमपुर(Lakhimpur) के पसगवां ब्लॉक से सामने आया है जहां, ब्लॉक प्रमुख के नामांकन के दौरान बीजेपी सांसद रेखा वर्मा(BJP MP Rekha Verma) के रिश्तेदार यश वर्मा(Yash verma) पर एक महिला की साड़ी खींचने का आरोप लगा है.
इन आरोपों पर पुलिस ने यश वर्मा को गिरफ़्तार कर लिया है. दरअसल पीड़ित महिला रितु सिंह समाजवादी पार्टी प्रत्याशी(Samajwadi Party) है. आरोप है कि गुरुवार को जब वे अपना पर्चा लेकर जा रही थी तभी रास्ते में बीजेपी के लोगों ने उनसे बदसलूकी की और साड़ी खींचने की कोशिश की.
इस घटना को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय(Sanjay Singh) सिंह ने भी खुलेआम गुंडागर्दी करार दिया है. और ब्लॉक प्रमुख का चुनाव रद्द कराने की मांग की है.