UP CM on Supertech: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावरों को गिराने के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस मामले में अवैध निर्माण के दोषी अफसरों के खिलाफ जांच हो और सख्त कार्रवाई की जाए. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक यूपी सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि सीएम ने कहा है कि - सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश का पूरी तरह से पालन होना चाहिए. सरकारी स्तर पर एक विशेष जांच समिति गठित की जानी चाहिए और पूरी तहकीकात होनी चाहिए. हरेक दोषी अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ज़रूरत हुई तो आपराधिक मामला भी दर्ज कराना चाहिए.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को नोएडा के सेक्टर 93 में स्थित सुपरटेक एमेरल्ड कोर्ट हाउसिंग प्रोजेक्ट के तहत बने 40 मंजिला दो ट्विन टावरों को ढहाने का आदेश दिया था. टॉप कोर्ट ने कहा है कि अवैध कंस्ट्रक्शन का ये पूरा मामला बिल्डर और अथॉरिटी के अधिकारियों की मिलीभगत का नतीजा है.
ये भी पढ़ें: Supertech: बिल्डर को SC से बड़ा झटका, गिराए जाएंगे नोएडा में अवैध बने दो 40 मंजिला टावर