UP Covid guidelines: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोविड-19 की समीक्षा बैठक की. इसके बाद आगामी त्योहारों (Festive season) को लेकर दिशा-निर्देश जारी किये हैं. CM योगी (Yogi Adityanath) ने शारदीय नवरात्रि विजयादशमी, दशहरा और चेहल्लुम के मद्देनजर कानून-व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क रहने दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने को कहा है.
यह भी पढ़ें: Ganpati Visarjan: मुंबई में गणपति विसर्जन के दौरान 5 बच्चे समुद्र में डूबे, तीन अभी भी लापता
दुर्गा पूजा पंडाल व रामलीला मंच स्थापना की अनुमति प्रदान करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि सार्वजनिक आवागमन प्रभावित न हो. मूर्तियों की स्थापना पारंपरिक तरीके से लेकिन खाली स्थान पर की जाए. उनका आकार जितना संभव हो, छोटा रखा जाए. मैदान की क्षमता से अधिक लोग वहां पर मौजूद न रहें. इसके अलावा मूर्ति विसर्जन के समय निर्धारित सीमा से अधिक लोग न हों, तथा शारीरिक दूरी व मास्क पहनने के नियमों का पालन किया जाए.