उत्तर प्रदेश के बागपत में पंचायत चुनाव के मतगणना के दौरान अफरा तफरी का माहौल हो गया. दरअसल RT-PCR जांच में पता चला कि 74 पंचायत प्रत्याशी एवं एजेंटों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. बता दें 29 अप्रैल को प्रत्याशी एवं एजेंटों की RT-PCR जांच हुई थी, जिसकी रिपोर्ट रविवार को आई है. प्रशासन इनलोगों की पहचान कर रही है और फिर इन्हें आइसोलेट किया जाएगा. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि ये प्रत्याशी अपने इलाकों में घूम-घूम कर वोट मांगने गए और लोगों से मिले, ऐसे में उन लोगों की पहचान करना काफी मुश्किल होगा.