उत्तर प्रदेश के मथुरा, आगरा और फिरोजाबाद समेत पूरा यूपी इस वक्त वायरल बुखार की चपेट में है. गुरुवार को इससे हो रही मौतों को लेकर ICMR ने कहा कि, इन में ज्यादातर मौतें डेंगू (Dengue in UP) के D-2 स्ट्रेन से हुई हैं. जो बेहद खतरनाक है. और अक्सर ब्लीडिंग का कारण बनता है. इसके अलावा ये प्लेटलेट काउंट को भी प्रभावित करता है.
वहीं नीति आयोग के सदस्य डॉक्टर वी के पॉल ने लोगों से अपील की है कि, वो सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दें. क्योंकि इसकी हमारे पास कोई वैक्सीन भी नहीं है. उन्होंने कहा कि डेंगू की वजह से कई तरह की गंभीर समस्याएं सामने आ सकती हैं और मौतें भी हो सकती हैं.
बता दें कि अकेले मथुरा जिले में पिछले 24 घंटे में 14 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद अब तक कुल 171 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं फिरोजाबाद में भी वायरल की वजह से दो और बच्चों की मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है.
ये भी पढ़ें: Quad Summit 2021: 24 सितंबर को अमेरिका जा सकते हैं PM मोदी, राष्ट्रपति बाइडेन से होगी पहली मुलाकात