Noida Guard Beats Resident: नोएडा के सेक्टर-100 के लोटस बुलेवार्ड सोसाइटी के 2 रेजिडेंट्स से मारपीट के आरोप (Lotus Boulevard Society) में पुलिस ने 8 गार्ड्स को गिरफ्तार किया है. ये सभी एक निजी सुरक्षा एजेंसी की तरफ से सोसाइटी में तैनात थे. इनपर गैर इरादतन हत्या की कोशिश और दंगा करने का केस दर्ज हुआ है.
दरअसल, बुधवार को सोशल मीडिया पर इसी सोसाइटी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो लोगों को ये गार्ड्स लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटते हुए दिख रहे थे. इनमें से एक को काफी गंभीर चोट आई है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने मामले की जांच और एजेंसी का लाइसेंस वैरिफाई करने का आदेश दिया था.
बताया जा रहा है कि पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब पीड़ित रेजिडेंट ने एक गार्ड से टावर के शाफ्ट की चाबी मांगी पर उसने देने से मना कर दिया. इसी को लेकर पहले कहासुनी हुई और फिर सभी गार्ड्स ने मिलकर दोनों की पिटाई कर दी. इसी बीच एक और रेजिडेंट बीच बचाव करने आया तो गार्ड्स ने उसे भी पीटा.