आपकी स्क्रीन पर डॉक्टरों से साथ पुलिस प्रशासन (UP Police) की बदसलूकी की ये तस्वीर उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh) के झांसी(Jhansi) में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज(Maharani Laxmibai Medical College) की है. दरअसल रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) यहां कोरोना इंतजामों का जायजा लेने आए थे. वीडियो में दिख रहे जूनियर डॉक्टर्स(Junior Doctors) मेडिकल कॉलेज की खामियों और अपनी मांगों का ज्ञापन सीएम को सौपना चाहते थे. लेकिन वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने उन्हें मिलने नहीं दिया. आरोप है कि पुलिस ने उन्हें जबरन हिरासत में ले लिया, उनके साथ धक्कामुक्की की गई और तीन डॉक्टरों को पांच घंटे तक थाने में बैठाए रखा गए.
रेजिडेंट डॉक्टर्स के साथ हुई बदसलूकी पर झांसी के डीएम ने कहा है कि, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कानून व्यवस्था बाधित न हो इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जूनियर डॉक्टर्स को रोका गया था. हालांकि उनसे ज्ञापन लेकर मेरे निर्देशन पर उनके उठाए बिंदुओं पर मदद करने का प्रयास किया जा रहा है.