UP MLA's Reality Check on Children: उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव है. अभी हाल ही में योगी सरकार (Yogi Govt) ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का ड्राफ्ट पेश किया है जो काफी चर्चा में है. यूपी की भाजपा सरकार के नेता और मंत्री इसकी खूब पैरवी कर रहे हैं. कह रहे हैं कि अब जनसंख्या विस्फोट नहीं चलेगा. पर आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की जोर शोर से पैरवी करने वाले यूपी के इन नेताओं में से आधे खुद ही इसमें फेल हैं. यूपी विधानसभा की वेबसाइट के मुताबिक...
- यूपी बीजेपी के 304 विधायकों में से 152 के 3 से लेकर 8 बच्चे हैं
- 1 विधायक के आठ बच्चे हैं तो 8 विधायकों के छह बच्चे
- 15 विधायकों के पांच बच्चे हैं तो 43 विधायकों के चार बच्चे
- 84 विधायकों के तीन बच्चे हैं
- सिर्फ 102 विधायकों के ही दो बच्चे हैं
कमाल ये है कि 8 बच्चों के पिता बीजेपी की सहयोगी 'अपना दल' के विधायक हरिराम ने विश्व जनसंख्या दिवस पर ट्वीट कर लोगों को कम बच्चे पैदा करने की नसीहत भी दी दे डाली. तो 6 बच्चों के पिता भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा कह रहे हैं कि - अब जनसंख्या विस्फोट नहीं चलेगा. वहीं बेटियों के लिए नारा देने वाले नेताओं में से एक बीजेपी की विधायक माधुरी वर्मा की छह बेटियां हुईं, तो परेशान होकर वो अजमेर शरीफ में मन्नत मांगने पहुंचीं, तब जाकर बेटा पैदा हुआ.