कानपुर (Kanpur) देहात के भोगनीपुर थाने के दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (viral video) होने से सूबे की सियासत का पारा चढा हुआ है. दरअसल, इस वीडियो में दरोगा (UP Police) जमीन पर लेटी महिला के ऊपर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है और आसपास के लोग उसे छुड़ाने की कोशिश में लगे हैं. पुलिस के मुताबिक थाना प्रभारी गांव में एक आरोपी की तलाश में गए थे, लेकिन एक अन्य युवक ने पुलिस के साथ बदतमीजी की और जब पुलिस उसे गिरफ्तार करके थाने ले जाने लगी तो युवक के परिजन गिरफ्तारी का विरोध करने लगे.
पुलिस का आरोप है कि महिलाएं भी इस भीड़ में शामिल थीं और तभी एक महिला ने चौकी इंचार्ज का गिरेबान पकड़ कर गिरा दिया. पुलिस का आरोप है कि इस पूरे मामले को दूसरा रूप देने की कोशिश की गई. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी तस्वीर पोस्ट कर योगी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं.
यह भी पढ़ें । Priyanka Gandhi in UP: लखीमपुर खीरी में दुर्व्यवहार पीड़िता से की मुलाकात, कहा- हम आपको न्याय दिलवाएंगे