मशहूर शायर मुनव्वर राना (Munawwar Rana) और उनके भाई इस्माइल राना के बीच संपत्ति विवाद (Property Dispute) का मामला तूल पकड़ने लगा है. आजतक में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज (Tabrez) ने अपने चाचा और चचेरे भाइयों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई है. इसी मामले में तबरेज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस (UP Police) ने देर रात करीब 2 बजे मुन्नवर राणा के हुसैनगंज के लालकुआं स्थित फ्लैट पर छापा मारा. इस दौरान लखनऊ और रायबरेली पुलिस ने फ्लैट की तलाशी ली. लेकिन तबरेज नहीं मिला. इस तालाशी से परिवार नाराज है. वहीं मुनव्वर की बेटी सुमैया (Sumaiya Rana) ने पुलिस पर अभ्रदता करने का भी आरोप लगाया है. सुमैया ने कहा कि घर की बेटियों के साथ पुलिस ने धक्का मुक्की की और मोबाइल छीन लिए.
मुनव्वर राणा ने कहा कि पुलिस ने साफ तौर पर गुंडागर्दी की है. पुलिस ने वकील और मीडियाकर्मी को भी रोक दिया. उन्होंने आशंका जताई और कहा कि जंगल में लाश पड़ी मिलेगी बिकरू कांड की तरह, हंगामा करने की जरूरत नहीं है.