यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार बाकी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. राज्य में अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इससे यूपी टीकाकरण के मामले में टॉप पर है. सीएम योगी और उनकी टीम वैक्सीनेशन प्रोग्राम को और आगे बढ़ाने की तैयारी में है. जिले में इंटीग्रेटेड कमांड और कंट्रोल सेंटर का इस्तेमाल भी वैक्सीनेशन के लिए करने का सुझाव दिया. इसके अलावा, सीएम योगी ने सभी बड़े अधिकारियों को अपने जिले में वैक्सीनेशन का डेटा रोज पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है. बता दें कि देश भर में टीकाकरण का दूसरा चरण जारी है.